सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलेशनशिप एडवाइस दी थी। उन्होंने शादी से पहले लिव इन में रहने की सलाह दी थी। अब उनके इस पोस्ट पर वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने तंज कसा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि रिश्तों पर सलाह देने वाली जीनत अमान आखिरी इंसान होनी चाहिए। क्योंकि उनकी खुद की शादी एक ‘जीता जागता नर्क’ रही है। मुमताज ने ये भी कहा था कि जीनत इस तरह की सलाह देकर कूल आंटी बनने की कोशिश कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं।
अब इस पर सायरा बानो ने भी रिएक्शन दिया है। दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा ने कहा है कि वो लिव-इन रिलेशनशिप को सपोर्ट नहीं करती हैं।
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत के दौरान सायरा बानो ने कहा- मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, इसलिए इस बारे में ज्यादा नहीं पढ़ रही हूं। मुमताज और जीनत जो कह रही हैं, मैं उसे फॉलो नहीं करती और ना मानती हूं। हम बहुत पुराने जमाने के लोग हैं। हमारा चलन 40-50 साल पहले का है।
लिव-इन रिलेशनशिप को सपोर्ट नहीं करती हैं सायरा बानो
सायरा बानो ने ये भी कहा कि वो लिव इन रिलेशनशिप को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती हैं। उन्होंने कहा- मैं इससे कभी भी सहमत नहीं हो सकती हूं। मैं कभी भी इसकी वकालत नहीं करूंगी। मेरे लिए इस तरह का रिश्ता अकल्पनीय और अस्वीकार्य है।
जीनत ने मुमताज को दिया था यह जवाब
मुमताज को जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा था- हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। मैं कभी भी दूसरों की पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करने या अपने सहकर्मियों को अपमानित करने वालों में से नहीं रही हूं। ना ही अब करूंगी।
जीनत अमान के इस पोस्ट को लेकर हुआ विवाद
जीनत ने पोस्ट में लिखा था- सोशल मीडिया पर एक फैन ने मुझसे रिलेशनशिप एडवाइस मांगी थी। उन्होंने कहा कि एक पर्सनल ओपिनियन बताती हूं, जो मैंने पहले कभी शेयर नहीं किया। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो शादी से पहले एक साथ रहना जरुरी है।
मैंने यही एडवाइस अपने बेटे को भी दी है। उन्होंने कहा- लिव-इन रिलेशनशिप में जो लोग रहते हैं, उनके लिए मैं कहना चाहूंगी कि ये मुझे बहुत लॉजिकल लगता है। जब दो लोग अपने बीच में अपने परिवारों और सरकार को लेकर आएं, उससे पहले वो अपने रिलेशनशिप का अल्टीमेट टेस्ट कर लें।
जीनत ने लिखा कि कुछ घंटे किसी के साथ रहकर अपना बेस्ट वर्जन दिखाना तो बहुत आसान है। लेकिन 24 घंटे किसी के साथ रहकर बाथरुम शेयर करना, खराब मूड झेलना और रात के खाने में एक ही चीज पर सहमत होना और ऐसे ही लाखों कनफ्लिक्ट हैं, जो शादी के बाद आपकी जिंदगी में आते हैं। इस वजह से हर कपल को शादी से पहले साथ रहकर ये जान लेना चाहिए कि क्या आप ये सबकुछ एक साथ झेलने के लिए तैयार हैं।
आखिर में उन्होंने लिखा था- मैं जानती हूं कि इंडियन सोसाइटी ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ को लेकर थोड़ी सख्त है। लेकिन सोसाइटी तो और भी कई चीजों को लेकर सख्त ही रहती है।