आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर वरुण धवन खार वेस्ट में अपनी जिम के बाहर स्पॉट हुए हैं। वरुण धवन खार वेस्ट में रिन्होस जिम में जाते हैं। इस दौरान वरुण जिम वेस्ट और शॉर्ट्स पहनें दिखाई दिए। पैपराजी ने उन्हें पोज देने को कहा लेकिन वरुण अपनी कार में जाकर बैठ जाते हैं। कार के अंदर बैठकर वरुण ने पैपराजी से कहा, ‘रोज-रोज कौन देखेगा?’ अपनी कार से चॉकलेट लेकर वरुण पैप्स को देते हैं।