मुंबई । बालीवुड के बिगबी यानि अमिताभ बच्चन अभिनीत झुंड 4 मार्च को भारत के 1500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही यह अब्रॉड के 400 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होगी। यह फिल्म फुटबाल कोच विजय बरसे की जिन्दगी पर आधारित है।
अपने एक साक्षात्कार में फिल्म की निर्मात्री सविता राज हीरेमथ ने कहा कि उन्हें इस फिल्म को बनाने का विचार आमिर खान के शो सत्यमेव जयते को देखने के बाद आया। उन्होंने बताया, उस शो में नागपुर के सोशल वर्कर विजय बरसे पर एक एपिसोड आमिर खान ने किया था।
विजय बरसे कॉलेज में स्पोट्र्स टीचर थे। रिटायरमेंट के बाद वो देखा करते थे कि कॉलेज की दीवार की दूसरी तरफ स्लम के बच्चे नशे की गिरफ्त में थे। उनके जीवन का कोई मकसद नजर नहीं आता था।
कई बच्चों पर तो क्रिमिनल रिकॉर्ड भी दर्ज थे। विजय ने ठान लिया था कि उन्हें उन बच्चों को सही ट्रैक पर लाना है। वही जर्नी फिल्म में दिखाई गई है। हमने वह एपिसोड देखने के बाद विजय बरसे पर फिल्म बनाने का प्लान किया था। झुंड की कहानी आमिर खान ने भी सुनी थी।
उन्होंने भी बच्चन साहब से कहा कि यह फिल्म उन्हें करनी चाहिए। यह फिल्म आमिर खान को अप्रोच नहीं की गई थी, क्योंकि वह ऑलरेडी दंगल में स्पोट्र्स कोच के रूप में नजर आ चुके थे।झुंड की मेकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं। इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए हमें अच्छे ऑफर मिल रहे थे।
हालांकि, हमने और भूषण कुमार ने इसे थिएटर में ही लाना तय किया। पहले डील अमेजन प्राइम के साथ थी। मगर अब यह जी-5 पर आएगी। इंडिया में हम इसे 1200 से 1500 स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। अब्रॉड में हम 400 स्क्रीन पर लाने की तैयारी में हैं।बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले सप्ताह में लगभग 35 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
हालांकि दूसरे सप्ताह में इसकी स्क्रीन्स और शोज में कमी हो जाएगी, क्योंकि 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर बहुप्रतीक्षित और बहुबजट वाली फिल्म राधेश्याम का प्रदर्शन होगा।
यह एक पैन इंडिया रिलीज है जिसके लिए निर्माताओं ने जहाँ कई मल्टीचैन्स को अपने साथ जोड़ा, वहीं उन्होंने एकल सिनेमाघरों में भी अपनी फिल्म दिखाने की तैयारी की है। बता दें कि झुंड फिल्म मराठी फिल्मों के ख्यातनाम निर्देशक नागराज मंजुले निर्देशित भूषण कुमार व सविता राज हीरेमथ निर्मित है।