एक्टर अमिताभ बच्चन स्टारर ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.10 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में अब तक 3.60 करोड़ रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

इस फिल्म का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स टीचर ‘विजय बरसे’ के रोल में हैं, जो रिटायर हो चुका है। लेकिन, वे स्लम्स में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल सिखाता है।