सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नोएडा की एक झुग्गी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि उनके मां-पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया. ख़बर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर हादसे की वजह नहीं बताई जा सकी है. मगर आशंका जताई जा रही है कि बैटरी चार्जिंग के दौरान आग लगी. घटना नोएडा सेक्टर 8 की है. ख़बरों के मुताबिक 31 जुलाई को सुबह 4 बजे के आसपास ये घटना घटी. नोएडा फायर ब्रिगेड के एक अफ़सर के मुताबिक़, मां और पिता ज़मीन पर सो रहे थे. जबकि 10 और 7 साल की दो बच्चियां और 5 साल का बेटा, तीनों बिस्तर पर सो रहे थे. एक छोटा सा कमरा था, जिसमें ये लोग सो रहे थे. जानकारी के मुताबिक़, पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में उसी की बैटरी चार्ज हो रही थी.  झुग्गी थाना फेज 1 क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ़ायर सर्विस को इसकी ख़बर मिली. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझा दिया. मगर तब तक तीन बच्चों की मौत हो गई थी. उनके मां-पिता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उन्हें सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया.