सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नरसिंहपुर जिले में स्थित झोतेश्वर श्रीधाम में ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के समाधि मंदिर लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरा निदेशक पटवारी ने सनातन धर्म के ऊर्जा पुंज ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का सानिध्य प्राप्त कर आध्यात्मिक अनुभूति का नया संचार प्राप्त करते हुये कहा कि यह मेरे पुण्य प्रारब्ध की प्रबलता है, जो आज उनके श्रीदर्शन का सौभाग्य मिला।

निदेशक पटवारी ने नरसिंहपुर प्रवास के दौरान छोटी तवा पर किसानों एवं आम नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मोदी गांरटी के नाम पर भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर किसानों, महिलाओं, युवाओं के साथ छलावा किया है। इन वर्गों से जो वादे किये थे एक साल बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों से उनकी आय दोगनी करने की बात की, खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात, किसानों को धान के 3100 रू. गेहूं के 2700 रूपये और सोयाबीन के 6000 रूपये समर्थन मूल्य देने की बात की, महिलाओं को 3000 रूपये महीना देने और युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई लेकिन भाजपा के सारे वादे कागजी साबित हुये।
निदेशक पटवारी ने कहा कि आगामी 16 दिसम्बर को जनता की आवाज को बुलंद करने कांग्रेस के आव्हान पर आयोजित प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में शामिल होकर किसानों, महिलाओं, युवाओं के हक और अधिकार की लड़ाईं में सहयोगी बनें और सोई हुई सरकार को नींद से जगाने का काम करें।
इस अवसर पर झोतेष्वर श्रीधाम पहुंचे निदेशक पटवारी के साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, अभा कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी, विधायक रजनीश सिंह, संजय शर्मा, नरेन्द्र राजपूत, विक्रम मस्ताल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

#झोतेश्वर #स्वामीस्वरूपानंद #समाधिमंदिर