सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने हाल ही में बताया कि इतना पैसा होने के बावजूद, उन्होंने कई सालों तक कंपनी में सालाना सिर्फ 80,000 डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) वेतन लिया. बेजोस, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 241 बिलियन डॉलर है, उन्होंने कहा कि उनका बेसिक वेतन 1998 से नहीं बदला है.
जानबूझकर ली कम सैलरी
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में, बेजोस ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर कम सैलरी लेने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं कंपनी का फाउंडर था.’ और उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से ही कंपनी का बहुत बड़ा हिस्सा था, इसलिए उन्हें ज्यादा सैलरी लेने की जरूरत नहीं थी. बेजोस ने बताया कि उन्होंने कम वेतन इसलिए लिया क्योंकि कंपनी के बहुत सारे शेयर उनके पास थे, इसलिए उन्हें ज़्यादा वेतन की जरूरत नहीं थी. भले ही उनका वेतन कम था, लेकिन उन्हें Amazon के शेयरों से बहुत ज़्यादा पैसा कमाया.
Inc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 2023 और 2024 के बीच उन्होंने हर घंटे लगभग 8 मिलियन डॉलर कमाए, क्योंकि उनके शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि कंपनी के 10% से ज्यादा शेयर उनके पास होने से उन्हें बहुत फायदा हो रहा था. मुझे इससे ज्यादा और क्या चाहिए?.
बेच रहे हैं अमेजन के शेयर
2021 में CEO पद से हटने के बाद से, बेजोस धीरे-धीरे अपने Amazon के शेयर बेच रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो 2025 के अंत तक 25 मिलियन शेयर बेचने वाले हैं. इसके बावजूद, बेजोस ने Amazon की वेतन समिति से उन्हें कोई अतिरिक्त लाभ न देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा पैसा लेने में अच्छा नहीं लगता.
नहीं देना पड़ता ज्यादा टैक्स
बेजोस ने कम वेतन लेने की वजह से टैक्स भी कम दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 और 2011 में उन्होंने कोई इनकम टैक्स नहीं दिया. उन्होंने अपने निवेश में हुए नुकसान को दिखाया, जिसकी वजह से उन्हें टैक्स नहीं देना पड़ा. कम वेतन लेने और शेयरों से पैसा कमाने का तरीका कई अमीर लोगों में आम है. इससे उन्हें कम टैक्स देना पड़ता है. कई लोगों का मानना है कि बहुत अमीर लोग इस तरह कम टैक्स देने की कोशिश करते हैं, जिससे टैक्स सिस्टम के बारे में बहस होती रहती है.
#JeffBezos #अमेज़न #सैलरी #बिजनेस