सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली में मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से भेंट की। इस दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया। निदेशक पटवारी ने प्रदेश में कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, ज़मीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से चर्चा की।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने पर जोर:
मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी जी ने कांग्रेस संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संभावित रणनीतियों और आगामी कार्यक्रमों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याओं को समझने और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है।
निदेशक पटवारी ने कहा:
मध्यप्रदेश कांग्रेस हर स्तर पर मजबूत होगी और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में कांग्रेस को और प्रभावी बनाया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस जनसंवाद और आंदोलन के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी।
#जीतू_पटवारी #हरीश_चौधरी #कांग्रेस #दिल्ली_बैठक #मध्यप्रदेश_कांग्रेस #राजनीति