भोपाल । 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर में जेसीआई ग्रुप ने सभी सदस्यों के साथ झंडा वंदन एवं स्वतंत्रता मिलन समारोह (पिकनिक) का आयोजन किया। जेसीआई ग्रुप हमेशा से ही नए नए प्रयोग को लिए जाना जाता है। इस प्रोग्राम के जरिये जेसीआई ग्रुप की ये कोशिश रही है कि सारे सदस्य एक दिन भर की एक्टिविटी कर आपस मे एक दूसरे को समझे। पिछले कुछ समय से चल रहे कोरोना काल के कारण लोग अपनों से कितना दूर है। इस कार्यक्रम के ज़रिए लोग एक दूसरे मिल सके साथ रह सके।  संस्था द्वारा कोरोना काल में भी सराहनीय कार्य किये गए। राशन से लेकर मास्क तक कि लोगों की जरूरत को समझते हुए संस्था जरूरतमंदो को हर वस्तु मुहैया कराई। जेसीआई ग्रुप के अध्यक्ष आशीष भंडारी का कहना है कि हमारा कार्य लोगोँ की जरूरत को समझना और लोगो को एक-दूसरे से जोड़ना है। हमारी संस्था सेवा के लिए हर सम्भव प्रयास करती है।  कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नवीन साहू, सचिव अभिषेक झाबर और सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

 

– क्या है जेसीआई

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल, जिसे आमतौर पर जेसीआई के रूप में जाना जाता है, 18 से 40 वर्ष के बीच के युवाओं का एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है। इसके लगभग 124 देशों में सदस्य हैं। पहला स्थानीय जूनियर चैंबर अध्याय 1915 में स्थापित किया गया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की स्थापना 1944 में मैक्सिको में हुई थी। इसे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद के साथ यूरोप की परिषद के साथ परामर्शी दर्जा प्राप्त है। यह युवाओं को सक्रिय नागरिक बनने और सामाजिक और आर्थिक विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, सद्भावना और समझ के प्रयासों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।