आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जयदीप अहलावत ने खुलासा किया है कि एक बार आलिया भट्ट ने उन्हें धमकी दी थी। ये किस्सा फिल्म राजी से जुड़ा हुआ है। आलिया के इस काम में फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी उनका साथ दिया था।
शूटिंग के दौरान बुरे सपने आते थे
The Actors Truth में दिए इंटरव्यू में जयदीप ने फिल्म राजी से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सोते वक्त बुरे सपने आते थे। इस समय वो जासूसी दुनिया में पूरी तरह से डूब गए थे।
खुद को रोल में परफेक्ट तरीके से ढालने के लिए उन्होंने जासूसी दुनिया के बारे में बहुत पढ़ लिया था। इस कारण उन्हें रात में बुरे सपने आते थे जिससे वो बहुत डर भी जाते थे। एक दिन उन्होंने सपने में देखा था कि जब वो सुबह उठे तो चारों तरफ लोग बंदूकों और बमों के साथ भाग रहे थे।
खुद की फिल्में देखना पसंद नहीं है
जयदीप ने आगे बताया कि उन्हें अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं है। उन्होंने लगभग 80% अपनी फिल्में नहीं देखी हैं। उनका मानना है कि बाद में खुद का ही काम उन्हें खराब लगता है। फिल्में देखकर वो सोचते हैं कि वो इससे बेहतर एक्टिंग कर सकते थे।
आलिया और मेघना गुलजार की धमकी के बाद फिल्म राजी देखी
सीरीज पाताल लोक में लोगों को जयदीप का काम बहुत पसंद आया था। हालांकि उन्हें ये सीरीज देखने में दो महीने लगे थे। जयदीप ने आगे बताया कि फिल्म राजी भी उन्होंने देखी है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी गई थी। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और आलिया भट्ट ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो ये फिल्म नहीं देखेंगे तो वो जयदीप का नंबर ब्लॉक कर देंगी। उन्होंने फिल्म राजी चौथी स्क्रीनिंग में देखी थी।
आर्मी ऑफिसर बनने का सपना था
हरियाणा के रोहतक में जन्में जयदीप का सपना आर्मी ऑफिसर बनने का था। इसके लिए उन्होंने NDA का टेस्ट भी दिया था। मगर वो लास्ट राउंड में निकाल दिए गए थे। इस बात से उन्हें बहुत दुख पहुंचा था। उन्हें लग रहा था कि सब कुछ खत्म हो गया। तभी इस वक्त उन्होंने एक नाटक देखा जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।
फिर वो थिएटर से जुड़ गए और प्ले करने लगे। यहां से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर उन्हें फिल्मों तक ले गया। 2010 की फिल्म आक्रोश से जयदीप ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी।