सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि आज का भारत काफी बदल गया है। उन्हें विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने में गर्व होता है।

जयशंकर ने ET अवॉर्ड्स में कहा- आज जब दुनिया भारत के बारे में सोचती है, तो दुनिया वास्तव में एक ऐसे देश को देखती है जो अपनी समस्याओं का हल खुद ढूंढता है। ऐसा देश जो अपनी बात खुद कहने में सक्षम है, जो अपने लोगों, कन्ज्यूमर इंटरेस्ट के पक्ष में खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। ऐसा देश जो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ध्यान रखता है। आज का भारत काफी अलग है, बदला हुआ है। मैं आपको बता नहीं सकता कि विदेश में इसका प्रतिनिधित्व करने में मुझे कितना गर्व होता है।

भारत ने दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी है

जयशंकर ने कहा- पिछले कुछ सालों में हमने दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी है। जब दुनिया चुनौतियों से उभरने वाले भारत के बारे में सोचती है, तो वो देखती है कि हमने कैसे कोविड-19 को संभाला। ‘वैक्सीन मैत्री’ के जरिए हमने दुनिया भर के 100 देशों को वैक्सीन दी।

दुनिया देखती है कि कैसे हम विदेशों में अपनी नागरिकों का ध्यान रखते हैं। हमने ‘ऑपरेशन गंगा’, ‘ऑपरेशन कावेरी’ और ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत जंग प्रभावित देशों से अपने नागरिकों को बचाया। आज दुनिया हमारी प्रोग्रेस को आसानी से देख पा रही है। वो प्रोग्रेस जो हमने खुद की है।

भारत को लेकर जयशंकर के बयान…

  1. भारत का रुतबा बढ़ा

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा था- दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा है। कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है।

कार्यक्रम में जयशंकर से BRICS जैसे वैश्विक संगठनों में भारत की सदस्यता को लेकर भी सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंन कहा- हम आजाद हैं। हमें यह सीखने और समझने की जरूरत है कि अलग-अलग लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है, जिससे हमारे हितों को नुकसान न पहुंचे। अपने हितों को पूरा करने के लिए हमें दुनिया के सामने इन्हें सही तरीके से पेश करना आना चाहिए।