सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / इंदौर  : इंदौर के कनाडिया स्थित  एल.एन.सी.टी. विद्यापीठ यूनिवर्सिटी और एल.एन.सी.टी मेडिकल कॉलेज का संचालन करने वाली संस्था श्री आस्था फॉउण्डेशन फॉर एजूकेशन समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव को हुए। एल एन सी टी ग्रुप के जय नारायण चौकसे ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ली।

आस्था फाउंडेशन फॉर एजुकेशन समिति, इंदौर के निर्वाचन के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश खण्डपीठ, इंदौर द्वारा रिट याचिका क्रमांक 27769/2023 में दिनांक 21/04/2025 को आदेश पारित कर दिनांक 15/03/2024 की सदस्यता सूची के अनुसार चार सप्ताह में निर्वाचन कराने हेतु आदेशित किया गया था।

माननीय उच्च न्यायालय इन्दौर के आदेश के पालन में दिनांक 15/03/2024 की स्थिति की सदस्यता सूची के अनुसार निर्वाचन  प्रक्रिया संपन्न हुआ। उपरोक्त निर्वाचन कार्यक्रम निर्वाचन स्थल एल.एन.सी.टी. विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, इंदौर, सेवाकुंज हास्पिटल परिसर, ग्राम कनाडिया, इंदौर में सम्पन्न किया गया।

निर्वाचन पश्चात परिणाम की घोषणा की गई जिसमें जय नारायण चौकसे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए तथा उनके द्वारा कार्यकारिणी के विभिन्न पदो पर मनोनयन की कार्यवाही की गई।

#जय_नारायण_चौकसे #आस्था_फाउंडेशन #शिक्षा_समिति #नई_नियुक्ति #अध्यक्ष_बने_चौकसे #शिक्षा_समाचार