आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ में लेडी सुपरस्टार नाम से पहचानी जाने वालीं नयनतारा ने इस साल फिल्म जवान से बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि, फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद वो इस डेब्यू से खुश नहीं हैं। ये उनके लिए एक बड़ी फिल्म थी, हालांकि फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट अकेले शाहरुख खान को दिया जा रहा है। कुछ लोग इसे नयनतारा-शाहरुख की नहीं बल्कि शाहरुख और दीपिका की फिल्म कह रहे हैं। खबरें हैं कि इस बात से नाराज नयनतारा अब हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में नाम न लिए बिना साउथ के बड़े फिल्ममेकर के हवाले से लिखा है, तमिल सिनेमा में हीरो और फैंस नयनतारा की पूजा करते हैं। तमिलनाडु में उसे लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। नयनतारा के फैंस जवान में उनका छोटा सा रोल देखकर बेहद उदास हैं। नयनतारा भी इससे काफी नाराज है। वो भी यही सोच रही है कि आखिर उसका फिल्म में क्या रोल था। उसे जवान के लिए जो रोल दिया गया था, ये वो बिल्कुल नहीं था। फिल्म जवान शाहरुख और नयनतारा की फिल्म होने वाली थी, लेकिन ये शाहरुख और दीपिका की फिल्म कही जा रही है।
आगे फिल्ममेकर के मुताबिक लिखा गया, नयनतारा अब सिर्फ तमिल सिनेमा में ही काम करना चाहती है। साउथ सिनेमा का कोई फिल्ममेकर साउथ फिल्मों में नयनतारा के साथ ऐसा करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता, एटली (जवान के डायरेक्टर) भी नहीं।
संजयलीला भंसाली से चल रही थी फिल्म पर बात, अब सवालों में कास्टिंग
कुछ समय पहले ही खबरें थीं कि नयनतारा, पॉपुलर फिल्ममेकर संजयलीला भंसाली के साथ एक फिल्म के सिलसिले में बात कर रही हैं। हालांकि फिल्ममेकर के इस बयान के बाद नयनतारा का हिंदी फिल्मों में काम करना मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि नयनतारा ने फिल्म जवान से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने ऑफिसर नर्मदा राय का दमदार रोल प्ले किया था। फिल्म में नयनतारा के अभिनय को तो तारीफें मिलीं, हालांकि उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री को क्रिटिक ने नापसंद किया था।
साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं नयनतारा, एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए
बताते चलें कि नयनतारा जल्द ही तमिल फिल्म इराइवन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए नयनतारा ने 10 करोड़ रुपए फीस ली है। एक फिल्म की इतनी बड़ी फीस लेने वाली नयनतारा पहली साउथ एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने जवान के लिए भी 10 करोड़ फीस ली है।