आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नयनतारा आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। तमिल सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा के लिए ये साल खास इसलिए है, क्योंकि 2023 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया है।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 20 साल के सक्सेसफुल फिल्मी करियर में नयनतारा ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें तमिल के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्में भी शामिल हैं।

वो साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं और 2018 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया ने टॉप सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में जगह दी थी। नयनतारा अपना धर्म बदलने की वजह से भी चर्चा में रही हैं। साथ ही एक्टर-डांसर प्रभु देवा के साथ अफेयर, फिल्ममेकर विग्नेश सिवन से शादी के चार महीने बाद सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनने को लेकर कुछ विवाद भी हुए।

जन्मदिन के मौके पर नयनतारा की उतार-चढ़ाव भरी लाइफ के दिलचस्प किस्सों पर नजर डालते हैं…

B.A पास हैं नयनतारा, पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थीं

नयनतारा का जन्म 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था। उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है। उनके पिता कुरियन कोडियट्टू इंडियन एयरफोर्स में थे। इसी वजह से नयनतारा की पढ़ाई देश के कई शहरों में हुई, क्योंकि पिता का ट्रांसफर होता रहता था। उन्होंने जामनगर, दिल्ली, तिरुवल्ला, थिरुमलापुरम में पढ़ाई की है। तिरुवल्ला से ही नयनतारा ने इंग्लिश लिटरेचर में B.A. किया था।

मॉडलिंग के दिनों में नयनतारा।

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान नयनतारा पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थीं। इसी दौरान उन्हें डायरेक्टर सत्यन अन्थिक्कड़ ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स देखकर नोटिस किया और फिल्म ‘मन्नासिन्नाकरे’ का ऑफर दिया।

नयनतारा ने शुरुआत में ये ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उनकी रुचि फिल्मों में नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने ये ऑफर सिर्फ इस शर्त पर स्वीकार कर लिया कि वो केवल एक फिल्म में काम करेंगी। इसके बाद नयनतारा ने 2003 में फिल्म मन्नासिन्नाकरे के जरिए डेब्यू किया।

ये फिल्म हिट रही और नयनतारा को कुछ और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने ये ऑफर स्वीकार कर लिए और इस तरह उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। नयनतारा ‘वेलइक्करन’, ‘इमइक्का नोडिगल’, ‘कोलाइथुर कालम’, ‘जय सिम्हा’, ‘कोको’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

2011 में बदल लिया था धर्म

नयनतारा मूल रूप से क्रिश्चियन थीं, लेकिन 7 अगस्त 2011 को उन्होंने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा के इस फैसले से उनका परिवार बिल्कुल खुश नहीं था। उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो ईसाई से हिंदू बनें। एक इंटरव्यू में नयनतारा ने इस बारे में कहा था- हां मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है, ये बेहद पर्सनल चॉइस है, मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।

शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ठुकरा दिया था आइटम नंबर

वैसे तो शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए एक्ट्रेसेस में होड़ रहती है, लेकिन नयनतारा ने शाहरुख की 2013 में आई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग ‘वन टू थ्री फोर’ करने से मना कर दिया था। मीडिया में नयनतारा के बारे में यहां तक लिखा गया था कि शाहरुख के साथ काम करने से इनकार करने वाली शायद वे पहली एक्ट्रेस हैं।

शाहरुख की फिल्म में काम न करने के पीछे वजह ये बताई गई कि नयनतारा उस समय किसी फीमेल सेंट्रिक फिल्म में लीड रोल करना चाहती थीं, न कि कोई आइटम नंबर। इसी वजह से उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने से मना कर दिया था।

दूसरी वजह ये भी सामने आई थी कि नयनतारा ने ये फिल्म इसलिए छोड़ी थी क्योंकि इसके कोरियोग्राफर प्रभुदेवा थे जो कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड हैं।

चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के 10 साल बाद नयनतारा फिल्म जवान में शाहरुख की हीरोइन बनी नजर आईं। इसके लिए उन्हें 11 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी।

प्रभु देवा से रहा अफेयर

नयनतारा एक्टर-डायरेक्टरऔर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन प्रभु देवा पहले से ही शादीशुदा थे, इस वजह से ऐसा हो नहीं पाया। नयनतारा, प्रभुदेवा 2009 से लिव-इन में रहने लगे थे।