आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान की फिल्म जवान कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। इसी बीच फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा ने शाहरुख काे एक ओपन लेटर लिखा। इस लेटर में सुमित ने फिल्ममेकर्स और शाहरुख को इस फिल्म पर काम करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने भी सुमित के इस ट्वीट का जवाब दिया।
खूबसूरत इंसान के साथ काम करने का मौका मिला
शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सुमित ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी के बीते तीन साल सबसे खूबसूरत साल बन गए। मुझे एक स्पेशल फिल्म के डायलॉग लिखने का मौका मिला, पावरहाउस फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला और साथ ही सबसे खूबसूरत इंसान शाहरुख खान के साथ भी काम करने का मौका मिला।’
शाहरुख सबको प्यार बांटते हुए चलते हैं
सुमित ने आगे लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं शाहरुख के बारे में कुछ ऐसा बोल सकता हूं जाे पहले किसी ने सुना या कहा ना हो। पर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि वो ढ़ेर सारा प्यार बांटते हुए चलते हैं। जो भी उनसे मिलता है वो स्पेशल फीलिंग के साथ ही वापस आता है।’
शाहरुख को बॉलीवुड का जिंदा बंदा बताते हुए सुमित ने अपने लेटर के अंत में लिखा- ‘हर एक चीज के लिए शुक्रिया सर। अब मैं रुक जाता हूं वर्ना आप (शाहरुख) कहेंगे कि इतना लंबा मत लिखा कर…पिक्चर है.. खत्म भी करना है..’
शाहरुख बोले- आपके डायलॉग्स ने फिल्म को यादगार बनाया
उनके इस नोट का रिप्लाय देते हुए शाहरुख ने लिखा- अभी भी लंबा ही लिखा है.. संक्षिप्त बेटा संक्षिप्त.. वैसे आप खुद इस फिल्म की ताकत रहे हो…और आपके डायलॉग्स ने इस फिल्म को यादगार बना दिया.. लव..
500 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
इसी बीच जवान ने रविवार को 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। मात्र 18 दिनों में यह कारनामा करके यह फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जल्द ही फिल्म हजार करोड़ का बेंचमार्क क्रॉस कर जाएगी।