सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में एक महिला की टोटल पेल्विक एक्सेंटरेशन सर्जरी की गई। महिला मरीज सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं। इस कारण सर्जरी और भी जटिल हो गई थी। सर्वाइकल कैंसर के कारण महिला का मूत्राशय और मलाशय को बुरी तरह प्रभावित किया था।
हालात ऐसे थे कि कीमो-रेडिएशन थेरेपी का भी रिस्पांस बहुत ज्यादा नहीं था। हालांकि डॉ. केशव मुरथी एम आर और डॉ. सिद्धार्थ जैन ने टीम के साथ मिलकर सर्जरी कर गर्भाशय, अंडाशय, मूत्राशय और मलाशय को निकाला गया। इस सफल सर्जरी में एनेस्थेटिस्ट डॉ. रश्मि अरोड़ा के अलावा नर्सिंग स्टाफ दिव्या और रितेश, ओटी टेक्नीशियन यूसुफ शामिल रहे। अब महिला मरीज इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ है।