दुर्ग । जवाहर वर्मा अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने सेवा सहकारी समिति पहंडोर में प्रात: 10:30 बजे आकस्मिक भेंट देकर निरीक्षण किया। समिति प्रबंधक से समिति पहंडोर के संबंध में जानकारी ली गयी, उनके द्वारा बताया गया कि समिति में 1588 कृषक सदस्य है जिनको 3.90 करोड़ का कृषि ऋण वितरण किया गया है, बचत बैंक अमानत 95 लाख रुपये है, वर्मी कम्पोस्ड खाद 142.20 क्विंटल बिक्री की जा चुकी है एवं साथ ही साथ खाद-बीज वितरण का कार्य भी चल रहा है। सेवा सहकारी समितियों के मैदानी अमले के कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने एवं किसानों की परेषानियों से समिति के जिम्मेदार लोगो को अवगत कराने श्री जवाहर वर्मा द्वारा समिति में उपस्थित किसानो से समिति द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी साथ ही किसानो को किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो इसके संबंध में समिति प्रबंधक को निर्देषित किया गया। इस निरीक्षण के समय समिति पहंडोर के अध्यक्ष श्री नरसिंह मढ़रिया श्री कन्हैया वर्मा एवं किसान उपस्थित थे।