नई दिल्ली ।  महंगी बाइक निर्माता कंपनी जावा अब  रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर को टक्कर देने के लिए नई बाइक बाजार में उतार रही है।  जावा की यह बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई। इस बाइक में अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

जावा पेराक में 334 सीसी इंजन दिया जा सकता है। बाइक में लो सीट हाइट, रिलैक्स्ड राइडिंग पॉस्चर दिया गया है। जावा की अपकमिंग क्रूजर बाइक के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो स्पाई इमेज के मुताबिक इसमें राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और चौड़ा रियर फेंडर देखने को मिलेगा।

इसकी सीट भी चौड़ी और कंफर्टेबल होगी। जावा अपनी क्रूजर बाइक को 350 सीसी के इंजन के साथ पेश कर सकती है।  ज्यादातर संभावना है कि अपकमिंग जावा क्रूजर बाइक में ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिले, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक के लिए यह फीचर जरूरी हो गया है। जावा की इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।