सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए यह साल सफलता की नई ऊंचाइयां लेकर आया है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘चमकीला’ को जहां आलोचकों से खूब सराहना मिली, वहीं ‘क्रू’ में भी उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई। इसके अलावा, उनके म्यूजिक टूर ने विदेशों में ऑडियंस के दिलों पर राज किया।

दिलजीत दोसांझ के लिए एक और गर्व का क्षण तब आया जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उनके कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट की। ट्रूडो ने न केवल दिलजीत के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि स्टेज पर मजेदार पल भी साझा किए।

ट्रूडो ने दिलजीत के साथ शेयर की गई तस्वीरों के साथ लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंचा। कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं, ये हमारी सुपर पावर है।’

दिलजीत ने ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की शक्ति है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।’ वीकेंड में दिलजीत ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया और वह पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने जिनका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट हुआ।

दिलजीत का इंटरनेशनल स्वैग

दिलजीत दोसांझ अब एक पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जिम्मी फैलन के ‘द टुनाईट शो’ पर परफॉर्म किया था, जो एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है। दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ धमाका मचा रही है।

‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की बात करें तो नीरू बाजवा के साथ दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म 15 दिन में वर्ल्डवाइड 86 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के बाद भारत की दूसरी सबसे कमाऊ पंजाबी फिल्म बन चुकी है और अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है।