मुंबई । अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने अब तक छोटे पर्दे की कलाकार के रूप में ख्यात थी उनको ‘टशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ और ‘नागिन 4’ सहित कई टीवी शो में देखा गया। एक्ट्रेस को ‘बिग बॉस 14’ में भी देखा गया था। यहां से उन्हें और पॉपुलैरिटी मिली और वह करोड़ों लोगों के फेवरिट बन गईं। हालांकि, जैस्मीन अब जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह बॉलीवुड के दिग्ज फिल्म मेकर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

जैस्मीन भसीन कथित तौर पर जुलाई के महीने में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म को लोनेरेंजर और ज़ी प्रोड्यूस कर रहा है। इस अनटाइटल्ड फिल्म को मनीष चव्हाण डायरेक्ट करेंगे। मनीष की बतौर डायरेक्टर यह डेब्यू फिल्म होगी। बता दें कि जैस्मीन भसीन ने हाल ही में अपनी पंजाबी डेब्यू फिल्म ‘हनीमून’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल भी हैं। जैस्मीन भसीन की ‘हनीमून’ इसी साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के दौरान जैस्मीन को खूब पसंद किया गया था। लेकिन वह इस शो जीत नहीं पाई। लेकिन ऑडियंस ने उनके साथ अली गोनी की बॉन्डिंग को खूब पसंद किया। दोनों शो के दौरान अपने रिलेशनशिप में होने की बात को भी स्वीकार किया।

शो के ऑफ एयर होने के बाद अली गोनी और जैस्मीन भसीन लंबे वेकेशन पर साथ में रहे। जैस्मीन ने अली के जम्मू स्थित घर पर काफी वक्त बिताया। हाल में अली गोनी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने संकेत दिया की वह और जैस्मीन शादी करने वाले हैं। अली गोनी ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अली कहते हुए दिखाई दिए थे, फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने पेरेंट्स को बता दिया है।

हम बहुत खुश हैं। बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं। लेकिन हम लोगों ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें। अली गोनी और जैस्मीन भसीन अच्छे दोस्त हैं। दोनों अपने-अपने करियर में आगे कुछ अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में लगे हुए हैं। जैस्मीन को मुकेश भट्ट के साथ काम करने का एक बड़ा मौका मिला है, जिससे वह काफी खुश उत्साहित नजर आ रही हैं।