सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों वाइफ रमा राजामौली के साथ जापान में हैं। वहां वो अपनी फिल्म RRR की स्क्रिनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। यहां एक 83 साल की बुजुर्ग फैन ने राजामौली को ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट किए। इस फैन का शुक्रिया अदा करते हुए राजामौली ने एक ट्वीट भी शेयर किया।
1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं बुजुर्ग फैन
यह ट्वीट शेयर कर राजामौली ने बताया कि जापान में लोग अपने चहेतों को अच्छी सेहत और गुड लक विश करने के लिए ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट करते हैं। यह बुजुर्ग महिला हमारे लिए 1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं और फिल्म काे खूब दुआएं दीं, क्योंकि ‘RRR’ देखकर वो बहुत खुश हुईं।’
ऑफिशियल पेज ने भी शेयर किया वीडियो
फिल्म ‘RRR’ के ऑफिशियल पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजामौली थिएटर्स में वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए फिल्म की टीम ने लिखा, ‘ओरिजिनल थिएटर रिलीज को 752 दिन और जापान में इस फिल्म का रिलीज हुए 513 दिन हो चुके हैं। अभी भी हम 6000 किमी दूर हमारे होमटाउन हैदराबाद से लोगों का फिल्म के प्रति प्यार बरसता देख सकते हैं। लव यू ऑडियंस।’
सोशल मीडिया पर जापानी से राजामौली और फिल्म के फैंस के कई वीडियोज वायरल हैं। जापान में इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म जापान के थिएटर्स में बीते 500 दिनों से चल रही है। डालें एक नजर..
जापान में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई जापानी फीमेल फैंस साड़ी और सूट पहनकर फिल्म देखने पहुंची थीं।
थिएटर में भी कई फैंस ने राजामौली का स्वागत किया। कुछ तो उनका फेस मास्क तक लगाकर आए थे।