सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जान्हवी कपूर अक्सर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने शिखर के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान उनसे उनके सपोर्ट सिस्टम के बारे में पूछा गया। इस बार जान्हवी अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा- शिखर बहुत छोटी उम्र से ही उनकी लाइफ का हिस्सा रहे हैं। वो एक-दूसरे के सपने को जीते हैं।

मिर्ची प्लस से बातचीत के दौरान जान्हवी से उन दो लोगों के बारे में पूछा गया जिन्होंने उनके सपनों में उनका साथ दिया है। उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बारे में बात की और फिर शिखर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- जब मैं 15-16 साल की थी तब से वह मेरी जिंदगी में है। मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं। हम एक दूसरे से बहुत क्लोज हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, हम एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम रहे हैं जैसे कि हमने ही एक-दूसरे को बड़ा किया हो।

मीडिया ने जब जान्हवी से उस मोमेंट के बारे में पूछा, जब उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में शिखर को ‘शिखू’ कहा था। इस पर जान्हवी ने कहा की उन्होंने शिखर के बारे में कुछ भी कहने के बारे में कोई प्लानिंग नहीं की थी। वो बस फ्लो के साथ होता गया। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं बस थोड़ा उस फील को पसंद कर रही थी।

जान्हवी ने शिखर के साथ डेटिंग के बारे में पहली बार हिंट तब दिया था जब वह ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान के साथ आई थीं। लेकिन बहन खुशी कपूर के साथ आखिरी बार बातचीत में उन्होंने शिखर का नाम ले लिया। जान्हवी और शिखर को अक्सर इवेंट्स में एक साथ देखा जाता है और उन्हें जान्हवी के परिवार के सदस्यों के साथ भी देखा गया है। कुछ इवेंट्स में जान्हवी को शिखर के नाम का नेकलेस पहने हुए भी देखा गया है।

शिखर कभी भी जान्हवी के एक्स नहीं बनेंगे- बोनी कपूर

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी कपूर से शिखर के साथ उनके बॉन्ड के बारे में सवाल किया। इसपर बोनी कपूर ने कहा- शिखर मुझे बहुत पसंद हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। वो मुझे उस वक्त से पसंद हैं, जब जान्हवी उनके साथ नहीं थीं। लेकिन तब भी मैं शिखर से काफी फ्रेंडली था। बोनी ने कहा- जब ये अफवाह आई कि जान्हवी और शिखर एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं, तब भी मुझे कहीं ना कहीं पता था कि शिखर कभी जान्हवी के एक्स नहीं बन सकते।