सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मशूहर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान सानू रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बने थे। अब एक पॉडकास्ट में जान सानू ने बताया है कि उन्होंने शो हासिल करने के लिए काले जादू का सहारा लिया था। सिंगर ने अजीबोगरीब दावा कर कहा है कि इसके लिए उन्होंने वशीकरण करने वाली एक महिला की मदद ली थी, जिसके कहने पर उन्होंने मुर्गों और बकरों की बली चढ़ाई थी।
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा में हाल ही में जान सानू पहुंचे थे। इस समय पारस छाबड़ा ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस 14 उनके पिता कुमार सानू की मदद से मिला था या कलर्स चैनल वाले उन्हें पहले से जानते थे। इस पर सिंगर ने कहा है, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं बंगाली हूं। मैं बिग बॉस में आया था काला जादू करके। मैं बहुत सीरियल हूं। मैं कोलकाता गया था, जहां मैं एक लेडी से मिला था। उस लेडी ने कई सारे बंदर पाल रखे थे। बातचीत की तो पता चला कि वो बंदर नहीं थे, वो आदमी थे, जिनको बंदर बनाकर पालकर रखा हुआ था। वो वशीकरण था। उन्हें देखकर मुझे लगा कि मैं सही जगह आया हूं।
आगे जान सानू ने कहा, उन्होंने मुझ से कहा था कि आप जो चाहते हो उसके लिए बकरों को और कुछ मुर्गों की बली दो। ये सुनकर पारस ने पूछा कि क्या ऐसा करने से उन्हें पाप नहीं लगेगा। इस पर जान ने कहा, नहीं वो कीमत होती है। जो काले रंग का पुतला होता है, वो सब मैंने देखा है कि कैसे इस्तेमाल होता है। मेरा लक्ष्य बड़ा था, तो मुझे करना पड़ा। फिर जब मैं मुंबई आया, उसके 4 दिन बाद ही मुझे कलर्स चैनल की तरफ से कॉल आ गया। ये वाकई सच है, ये हुआ है।
जान सानू का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जान सानू पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
बताते चलें कि जान सानू साल 2020 में रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बने थे। शो में उन्होंने मराठी भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पूरे महाराष्ट्र में बिग बॉस शो को बायकॉट कर इसे बंद करवाने की मांग की जाने लगी थी। विवाद बढ़ने पर मेकर्स के कहने पर जान सानू ने नेशनल टेलीविजन पर भाषा का अपमान करने पर माफी मांगी थी। जान सानू के बयान पर उनके पिता कुमार सानू और शो के मेकर्स ने भी माफी मांगी थी।