सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को एक विशेष सत्र के दौरान पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने इस मौके पर प्रस्ताव पेश किया, जिसकी शुरुआत सभी सदस्यों ने दो मिनट के मौन के साथ की। प्रस्ताव में आतंकवादी मंसूबों के खिलाफ मजबूती से लड़ने और प्रदेश में शांति, विकास और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर था, बल्कि कश्मीरियत, संविधान में निहित मूल्यों और सामाजिक एकता पर भी सीधा हमला था। सदन ने टट्टू सवारी संचालक सैयद आदिल हुसैन शाह के बलिदान को भी सम्मानपूर्वक याद किया, जिन्होंने पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी।
प्रस्ताव में हमले के पीछे की विभाजनकारी साजिश को पहचानने की बात कही गई और समाज के सभी वर्गों से संयम बरतने तथा एकता बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही, देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कश्मीरी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया।
सदन ने सभी राजनीतिक दलों, धार्मिक नेताओं, नागरिक संगठनों और मीडिया से भी अपील की कि वे शांति और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करें। प्रस्ताव पारित करने से पहले इस पर गहन बहस भी हुई।
#जम्मूकश्मीरविधानसभा #पहलगामहमला #आतंकवादकेखिलाफ #श्रद्धांजलि #एकजुटता #कश्मीर #सांप्रदायिकसौहार्द