आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मृणाल ठाकुर की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही एक तेलुगु एक्टर के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। ये खबर लाइमलाइट में तब आई जब एक अवॉर्ड सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने मृणाल की जल्दी शादी की कामना की है। हालांकि उन्होंने उस तेलुगु एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है।

अल्लू अरविंद बोले- मृणाल जल्द शादी करके हैदराबाद शिफ्ट होंगी

हाल ही में मृणाल को एक अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म सीता रामम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड मिला था। इस सेरेमनी के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा- मुझे उम्मीद है कि आपको जल्द ही एक पति मिल जाएगा और आप हैदराबाद शिफ्ट हो जाएंगी।

शादी करने में इच्छुक हैं मृणाल

एक बार इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने कहा था कि वो शादी पर भरोसा करती हैं। उन्होंने आगे कहा था- इसकी वजह ये है कि मेरे आस-पास लगभग सभी लोगों की शादियां सफल रही हैं। बस हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि हमें उस व्यक्ति से शादी करें, जो हमारे लिए बना हो। अब वह व्यक्ति आपको 18 से 20, 30 से 40, 50 से 60 की उम्र में मिल सकता है।

मृणाल ने आगे कहा था कि शादी के लिए सही जीवन साथी खोजने की कोई उम्र नहीं होती। जब आपको सही पार्टनर मिल जाए, तभी आपको शादी कर लेनी चाहिए।

3 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म आंख मिचौली में दिखीं मृणाल

3 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म आंख मिचौली में मृणाल लीड रोल में दिखाई दी हैं। फिल्म में उनके साथ परेश रावल, विजय राज, शरमन जोशी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं। फिल्म में उन्होंने पारो का किरदार निभाया है जिसे रात में न दिखने की बीमारी है। वहीं आने वाले दिनों में वो पिप्पा, फैमिली स्टार और हाई नाना जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।