सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेड .. न्यूज़ भोपाल : पंजाब के जालंधर की बेटी भारतीय बैडमिंटन टीम में सलेक्ट हुई है। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में हुई तीन दिवसीय सलेक्शन ट्रायल में जालंधर की रहने वाली 17 वर्षीय मान्या रल्हन की सलेक्शन हुई। पिछले करीब 8 साल से वह डिस्ट्रिक्ट और स्टेट चैंपियन थी। उसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए मान्या का चयन भारतीय गर्ल्स बैडमिंटन टीम में हुआ है।

जर्मनी में होने वाली गेम्स में लेगी हिस्सा

मिली जानकारी के अनुसार मान्या रल्हन डच जूनियर इंटरनेशनल ग्रेड प्रिक्स (जर्मनी) में हिस्सा लेगी। ये चैंपियनशिप जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जहां हर देश के खिलाड़ी परफॉर्म करेंगे। भारत की ओर से मान्या रिप्रजेंट करेंगी। पिता अर्श रल्हन ने कहा कि मुझे गर्व है, बेटी ने पंजाब और जालंधर का नाम रोशन किया। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जालंधर के किसी प्लेयर का भारतीय बैडमिंटन टीम में सलेक्शन हुआ हो।

6 साल से कर रही थी मेहनत, इस बार हुआ सलेक्शन

मान्या के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी पिछले करीब 6 साल से सलेक्शन को लेकर कोशिश कर रही थी। मान्या की मां निधि ने कहा कि मेरी बेटी जर्मनी में भी खेलकर भारत का नाम रोशन करेगी। मां निधि ने कहा कि मेरी बेटी ने बहुत मेहनत की। पढ़ाई के साथ साथ उसने अपने खेल को भी प्राथमिकता दी थी। उसकी इसी मेहनत का फल है कि आज बेटी भारतीय टीम का हिस्सा है। बेटी ने परिवार का सपना पूरा किया।