सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान, शाला प्रवेश उत्सव, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, वृक्षारोपण एवं आगामी प्रस्तावित कार्यों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंत्रालय से शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर 108 पौधे रोप कर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया था।जो 16जून 2024 गंगा दशहरा तक चलेगा।जिसमें प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक गण, मुख्य सचिव मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ शामिल हुए।