सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जल संरक्षण को लेकर भोपाल जिले में चल रहा “जल गंगा संवर्धन अभियान 2025” लगातार जनसहयोग से मजबूत होता जा रहा है। इसी क्रम में जनमानस को जागरूक करने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार कर 15 अप्रैल तक निबंध प्रतियोगिताऑ का आयोजन समस्त शासकीय विद्यालय में किया गया जिसमें अलग-अलग विषय में विद्यार्थियों ने अलग-अलग निबंध लिखे विद्यार्थियों ने निबंध के लेखन कार्य में अपने पालकों की भी मदद ली 1 अप्रैल से 30 जून तक चलने वाले अभियान में प्रथम चरण विद्यार्थियों के मध्य जल के महत्व को बताने की दृष्टिकोण से यह निबंध प्रतियोगिता रखी गई थी।
यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक चलने वाली है निबंध की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिया गया है इसके पश्चात 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चित्रकला पोस्टर पेंटिंग एस एवं रंगोली कंपटीशन भी किया जाना प्रस्तावित है।

#जलगंगाअभियान #जलसंरक्षण #भोपाल #स्कूलगतिविधि #पर्यावरण