सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड .. न्यूज़ भोपाल : जका अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार, 19 जनवरी को लाहौर में मैनेजिंग कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा देने की घोषणा की। अशरफ ने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया।
अशरफ ने जुलाई 2023 में नजम सेठी की जगह कार्यभार संभाला था। उनका कार्यकाल इसी साल फरवरी में खत्म होने वाला था।
अशरफ ने PCB को धन्यवाद दिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने एक बयान में कहा, मीटिंग के बाद जका अशरफ ने घोषणा की कि उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपने का फैसला किया है। बयान में आगे कहा गया, अशरफ ने अपने समापन भाषण में PCB को धन्यवाद दिया और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रार्थनाएं दीं।
2011 से 2013 तक जका अशरफ रह चुके हैं PCB चेयरमैन
जका अशरफ 2011 से 2013 में PCB चेयरमैन रह चुके हैं। साल 2013 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने यह कहते हुए उन्हें पद से हटा दिया था कि उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है। उस वक्त नजम सेठी को PCB का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, एक साल बाद अशरफ को फिर से PCB चेयरमैन की कुर्सी मिल गई थी।
वहीं जका अशरफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का समर्थन मिला है। ऐसे में PCB में कोई भी फैसला लेने से पहले उन्हें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मंजूरी लेनी होगी।
आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक ने इस्तीफा दिया
मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी हाल ही में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल 2023 में मिकी आर्थर को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अप्रैल 2023 से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे।