सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / जयपुर : ‘एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया’ के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में जयपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नितिन कुमार गुप्ता की नियुक्ति की।
इस अवसर पर देशभर के 15 राज्यों से आए प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव शंकर कातिरा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने एसोसिएशन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता का सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा जताई।
एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया एक 39 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय संस्था है, जो छोटे और मझोले समाचार पत्रों के अधिकारों, समस्याओं और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। संस्था पत्रकारिता में मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए समर्पित है।
नितिन कुमार गुप्ता की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश के पत्रकारों में खुशी की लहर है और सभी ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
#जयपुर #नितिन_कुमार_गुप्ता #मध्यप्रदेश #प्रदेश_अध्यक्ष #भव्य_आयोजन