सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अखिल भारत वर्षीय महिला परिषद पद्मावती संभाग माता त्रिशला शाखा लालघाटी भोपाल ने शुक्रवार को कैंसर अस्पताल जाकर भोजन वितरण किया। इस मौके पर महिला परिषद की बहनों ने असहाय और निराश्रित जनों को भोजन वितरण करने का संकल्प लिया।

अध्यक्ष श्रुति जैन ने कहा हम सभी लोगों को यह सेवा का कार्य करके बहुत ख़ुशी मिली। उन्होंने कहा संभाग कि बहनें प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक से लेकर महावीर भगवान के जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन 48 दीपों से भक्तामर महामंत्र की महाअर्चना ,आरती और तत्पश्चात भजन करने का संकल्प लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रही हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष श्रुति जैन, सचिव मिली जैन, कोषाध्यक्ष शैली जैन सहित शाखा के सभी पदाधिकारी नम्रता, सोनल, रोशनी, सुप्रिया, पिंकी, प्रीति,अदिति,ऋचा,मिली,सोनाली,नेहा,रिंकी,निकिता,रितु,दीक्षा,रानी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।