सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जैन मिलन द्वारा 19 व राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का आयोजन भोपाल में आयोजित किया गया। इसमें 35 से अधिक शहरों से आई हुई महिलाओं ने एक विशेष थीम महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, और महावीर भगवान का 2550 वां निर्माण महोत्सव पर अपना बैनर प्रेजेंटेशन किया। राष्ट्रीय महिला चेयरपर्सन श्रीमती ललित अमिताभ मनया जैन ने बताया कि इस सम्मेलन की एक विशेष थीम थी आध्यात्मिक सशक्तिकरण के साथ उद्यमिता और आत्मनिर्भरता जिस पर बहुत ही सुंदर और मंत्र मुक्त उद्बोधन भक्ति शर्मा द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय कृष्णा गौर ने संपूर्ण भारत वर्ष में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य करने वाली 10 महिलाओं को विशिष्ट नारी सम्मान और भोपाल की 9 महिलाओं को नवरत्न महिला का सम्मान किया गया।
दिल्ली से आए कश्मीरी लाल जो की स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय संघटक है उन्होंने महिलाओं द्वारा स्वदेशी उद्यमिता पर और लघु कुटीर उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर अपना उद्बोधन दिया ।
कार्यक्रम में गुना से पधारे भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर विजय कुमार ने भारतीय जैन मिलन का उद्देश्य उसकी विशेषताएं और कार्यशैली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ललित मनयां जैन, आभा जितेश जैन, रेखा अनिल जैन, श्रीमती सपना सुरेंद्र जैन, ममता मनोज जैन, नीति आयोग, भारत सरकार की सदस्य अर्चना जैन, सहारनपुर से पधारे राष्ट्रीय महामंत्री अतिवीर अजय जैन, अतिवीर मनोज जैन, अतिवीर विजय जैन राघौगढ़ इंजीनियर अतिवीर पी के जैन, ईन्जी. अतिवीर अनिल जैन, अतिवीर जितेश जैन, अतिवीर अमिताभ मनयाँ जैन, वीर अंकुर सराफ दानिश कुंज शाखा, वीरांगना मीना पवैया, श्रीमती हेमलता कोठारी, श्रीमती सुशीला बाकलीवाल, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती मंजू जैन, सहित 500 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेहाल शाह जैन ने किया, आभार क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अति वीर पीके जैन द्वारा किया गया।
बैनर प्रेजेंटेशन में नंदीश्वर महिला जैन मिलन लालघाटी शाखा को प्रथम और महिला जैन मिलन चंदेरी शाखा को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में महिला जैन मिलन अशोक नगर, को प्रथम पुरस्कार,और महिला जैन मिलन भानपुर शाखा को द्वितीय पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही जियो और जीने दो की झांकी थी। संपूर्ण भारतवर्ष से आए सदस्यों को आयोजन समिति ने ठहरने की उत्तम व्यवस्था की थी। दिन भर चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था शानदार रही। कार्यक्रम स्टेट मॉडल स्कूल टी टी नगर, भोपाल के सभाग्राम मैं आयोजित किया गया था।
#जैनमिलन #महिलासम्मेलन #राष्ट्रीयसम्मेलन #समुदाय