आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड एक्टर रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था। सुशांत के परिवार वालों ने रिया और उनके भाई शोविक पर सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप लगाए थे। इस दौरान रिया ने जेल में छह हफ्ते बिताए थे।

अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जेल में आखिरी दिन उन्होंने अपनी साथी महिला कैदियों के साथ नागिन डांस किया था। रिया ने यह भी कहा कि जेल में आप इंसान नहीं, सिर्फ एक नंबर होते हैं।

जेल में खुद के प्रति नजरिया बदल जाता है

रिया ने हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘जेल में पहुंचते ही साथ आपका खुद को लेकर नजरिया बदल जाता है। आप सिर्फ एक नंबर रह जाते हैं। आप सिर्फ वहीं कर सकते हैं जो आपसे करने के लिए कहा गया है।’

वहां कई महिलाओं के पास फैमिली सपोर्ट भी नहीं है

रिया ने आगे बताया, ‘मैंने जेल में महिलाओं से काफी कुछ सीखा। मैं अंडरट्रायल प्रिजनर थी, जिस पर दोष सिद्ध नहीं हुआ। वहां मौजूद कई महिलाओं के पास फैमिली सपोर्ट नहीं था, जो मेरे पास था। हालांकि, उनके साथ वो मीडिया ट्रायल भी नहीं हुआ जो मेरे साथ हुआ।

खैर, वहां उन महिलाओं को देखकर मुझे महसूस हुआ कि जिंदगी में खुशियों के कुछ ही पल मिलते हैं, उन्हें छीन लो। मैंने वहां ऐसी औरतों को भी देखा जिनके साथ मुझसे भी ज्यादा बुरा हुआ है पर वो मुझसे भी ज्यादा खुश थीं।’

भाई को बेल नहीं मिली इसलिए दुखी थी

जब रिया से पूछा गया कि जेल में उनका आखिरी दिन कैसा था तो उन्होंने बताया, ‘जिस दिन मुझे बेल मिली, मेरे भाई को बेल नहीं मिली थी और इसकी वजह से मैं बहुत दुखी थी। वह एकलौता ऐसा दिन था जब मैं जेल में पूरी तरह से टूट गई थी।

इससे पहले मैंने वहां मौजूद अपने साथी कैदियों से वादा किया था कि जब मुझे बेल मिलेगी तो मैं सबके लिए डांस करूंगी। हालांकि, उस पल मेरा डांस करने का बिल्कुल मन नहीं था। पर जैसे ही मैं आगे बढ़ी मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं इन सभी महिलाओं को खुशी का एक पल दे दूं तो क्या बुराई है।

हम सबने जमीन पर लेटकर डांस किया

और फिर मैंने अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत पल को जिया। थोड़ी देर बाद हम सब जमीन पर लेटकर नागिन डांस कर रहे थे। उस वक्त मैंने उन महिलाओं की आंखों में जो खुशी देखी वो अब तक की मेरी लाइफ का सबसे खुशनुमा पल है।’ 2020 में हुआ था सुशांत का निधन

साल 2020 में 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे। दोनों उस वक्त एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस मामले में रिया को आज तक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

रिया आखिरी बार 2021 में रिलीज हुई फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। हाल ही में वे रियलिटी शो MTV रोडीज: कर्म या कांड में भी दिखाई दीं।