सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 106 रन से हरा दिया। इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीता था।

विशाखापट्टनम में सोमवार को 399 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 399 रन का टारगेट दिया था। इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 396 रन और इंग्लैंड ने 253 बनाए थे।

चार दिन चले मैच की शुरुआत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए की थी। भारत से बैटर रजत पाटीदार ने डेब्यू किया था, उन्हें टेस्ट कैप पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दी थी। वहीं, भारत के लिए डबल लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने छक्के से अपनी सेंचुरी और चौके से डबल सेंचुरी पूरी की थी।

  1. जहीर खान ने रजत पाटीदार को डेब्यू कैप दी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने विशाखापट्टनम में मैच शुरू होने से पहले रजत पाटीदार को डेब्यू टेस्ट कैप दी। जहीर ने रजत से कहा, आपको शुभकामनाएं। यह एक स्पेशल मोमेंट है, आप टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसलिए इसे यादगार बनाएं, इसे शानदार बनाएं, खुद को खुलकर एक्सप्रेस करें और आगे एक शानदार करियर बनाएं।

  1. जायसवाल ने सिक्स लगाकर सेंचुरी और चौका लगाकर डबल सेंचुरी पूरी की

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 290 बॉल पर 209 रन की पारी खेली। उन्होंने 102वें ओवर में शोएब बशीर के फुल टॉस का फायदा उठाया और बॉल को बाउंड्री की ओर पहुंचा दिया। इससे पहले जायसवाल ने टॉम हार्टले की बॉल पर सिक्स लगा कर शतक भी पूरा किया था।

  1. ओली पोप को मिला जीवनदान

मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को जीवनदान मिला। पहली पारी के 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने आउटसाइड ऑफ बॉल फेंकी। इसने पोप को ड्राइव के लिए लुभा दिया, लेकिन वे शॉट मिस कर गए और क्रिज के बाहर हो गए। पीछे विकेटकीपर भरत के हाथों में बॉल आई लेकिन वे जल्दी में घबरा गए, बॉल उनके हाथों से फिसल गई और स्टंपिंग मिस हो गई।

  1. श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़कर डाइविंग कैच पकड़ा

श्रेयस अय्यर के शानदार कैच की बदौलत जैक क्रॉले पवेलियन लौट गए। 23वें ओवर में अक्षर पटेल की बॉल पर क्रॉले ने स्लॉग लगाया। शॉट पर बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में गई। वहां फील्डिंग कर रहे अय्यर ने दौड़ते हुए डाइव किया और पीछे की ओर कैच लपका।