सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (JLU) ने हाल ही में अपने 12वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग (MPPURC) के अध्यक्ष श्री भरत शरण सिंह और राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री राधेलाल गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह आयोजन विश्वविद्यालय के चंदनपुरा परिसर में संपन्न हुआ, जो JLU की शैक्षणिक उत्कृष्टता और उसकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को दर्शाता है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय ने लगभग 282 अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार और छात्रवृत्तियाँ, 68 मार्कर्स कप, तथा 46 खेल छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं, जो विभिन्न विषयों में छात्रों की प्रतिबद्धता और उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए थीं। साथ ही, उच्च शैक्षणिक मानकों को बढ़ावा देने हेतु प्रतिष्ठित चांसलर छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के दौरान, प्रसिद्ध पत्रकार और एनडीटीवी के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के रेजिडेंट एडिटर श्री अनुराग द्वारी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए रमणाथ गोयनका पुरस्कार 2025 के साथ-साथ ‘इग्नाइटेड माइंड्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर JLU और भारतीय क्रिएटिव स्किल्स संस्थान (Indian Institute of Creative Skills) — जो NSDC एकेडमी से संबद्ध है और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के अधीन मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल द्वारा संचालित है — के बीच एक साझेदारी की घोषणा की गई। इस साझेदारी का उद्देश्य विश्वविद्यालय में विश्व-स्तरीय क्रिएटिव सेंटर की स्थापना करना है, जो रचनात्मक कौशल के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम के साथ ही यह भी घोषणा की गई कि जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी को ‘एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2025-26’ में मध्यप्रदेश की नंबर 1 मल्टीडिसिप्लिनरी प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में स्थान मिला है। साथ ही, JLU को भारत के सभी निजी विश्वविद्यालयों में शीर्ष 23 में भी स्थान प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार कुलपति प्रो. डॉ. नीलांजन चट्टोपाध्याय ने दिल्ली में प्राप्त किया।
#JLUस्थापना_दिवस #शिक्षा_का_उत्सव #विश्वविद्यालय_समारोह #जागरणलेकसिटी #JLU2025