सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर, लगातार जैकलीन फर्नांडिस के लिए लव लेटर भेज रहा है। चाहे दीवाली हो या कोई ईवेंट, सुकेश लगातार जैकलीन को खत लिखकर अपने प्यार का इजहार करता है। अब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सुकेश ने फिर एक लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने जैकलीन को मनाते हुए गोल्ड डिगर का जिक्र किया है।
अपने लेटर में सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा है, ‘बेबी, मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं। वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन से लेकर हर लम्हे में तुम्हें ही सोचता हूं। ये हमारा दूसरा वैलेंटाइन्स डे है, जब हम एक दूसरे से दूर हैं। लेकिन ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं होगा। ये हमारा साल है, जिसमें हम अपने आसपास की सारी नेगेटिविटी और मुश्किलों को दूर कर देंगे। एक इंसान के तौर पर हम रिएक्ट करते हैं, मिसलीड करते हैं, भड़कते हैं, भड़काते हैं, गलत कदम उठाते हैं, दिल और दिमाग अलग एडवाइज देते हैं, लेकिन आखिर में हम दिल की सुनते हैं।’
लेटर में आगे लिखा है, ‘मैं भी दूसरों से अलग नहीं हूं। मैं भी इंसान हूं, मैं भी रिएक्ट करता हूं और तुमसे दूर चला जाता हूं क्योंकि मुझे हर्ट होता है मुझे महसूस होता है कि मुझे धोखा दिया जा रहा है। लेकिन मैं रुकता हूं और फिर दिल से आवाज आती है कि मैं तुम्हें कैसे हर्ट कर सकता हूं या इस बारे मैं कैसे सोच सकता हूं। हम किसी ऐसे इंसान को हर्ट नहीं कर सकते जिसे हम इस दुनिया में हर चीज से ज्यादा प्यार करते हैं, मैं पीछे हटता हूं और खुद पर नाराज हो जाता हूं।’
लेटर में किया गोल्ड डिगर का जिक्र
सुकेश ने अपने लव लेटर में गोल्ड डिगर का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग हम दोनों को जानते थे, वो दूर बैठकर सब गलत होते देख मजे ले रहे हैं। खासकर वो लोग जिन्हें मैं गोल्ड डिगर कहता हूं। उन लोगों ने मुझे तुम्हारे खिलाफ भड़काने के लिए इनडायरेक्टली एक मैसेज भी भेजा है, लेकिन वो गोल्ड डिगर ये नहीं समझते कि मैं वो इंसान नहीं जो इतनी जल्दी बातों में आ जाऊं।
तो मैं उन गोल्ड डिगर और हेटर्स को भी एक मैसेज देना चाहता हूं, डियर गोल्ड डिगर, आप और आपसे जुड़े पिछले लोगों ने मेरे और जैकी (जैकलीन) के बीच लड़ाई पैदा करना चाही, लेकिन नाकाम रहे। अब इस बुरे समय में एक और बार आपने यही कोशिश की और बुरी तरह फेल हो गए।’ अपने लेटर के आखिर में सुकेश ने जैकलीन के लिए गाना तू मान मेरी जान डेडिकेट किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दो साल पहले सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे तोहफे दिए थे। इसी दौरान उसने जैकलीन को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। दोनों की कुछ प्राइवेट फोटोज भी सामने आए थे, हालांकि जैकलीन ने कभी सुकेश से रिलेशनशिप होने की बात कभी कबूल नहीं की है।
आगे इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत पूछताछ शुरू कर दी थी। जैकलीन ने पूछताछ में बताया कि वो नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है।
इसके बाद से ही ठग सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन के नाम लेटर लिखकर लाइमलाइट में बना रहा है। दिसंबर 2023 में जैकलीन ने हाईकोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर पर धोखाधड़ी करने और मीडिया के जरिए इमेज खराब करने के लिए केस दायर करवाया था, हालांकि इसी महीने उन्होंने अपना केस वापस ले लिया है।