मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लंबे समय बाद मुंबई में वैलेंटाइन डे के मौके पर खुशनुमा मूड में नजर आईं। मंडे की रात को जब एक्ट्रेस व्हाइट कलर के आउटफिट में मुंह पर मास्क लगाए नजर आईं, तो पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया। पैपराजी के कहने पर एक्ट्रेस ने पोज भी दिए और स्माइल करती हुई निकल गईं।सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो में जैकलीन पैपराजी को अपनी मनमोहक स्माइल के साथ अभिवादन करती नजर आ रही हैं। अपनी कार में बैठने से पहले हाथ भी हिलाया। इस वीडियो पर फैंस उनकी स्माइल और ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग खत्म की हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। जैकलीन और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर हाल ही में फिल्म सेट से तस्वीरें शेयर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन शूटिंग के आखिरी दिन काफी इमोशनल हो गई थीं।

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस पर्सनल फ्रंट पर काफी मुश्किल हालात से गुजर रही थीं। ‘राम सेतु’ के को-स्टार्स और डायरेक्टर से बात करते हुए जैकलीन काफी भावुक हो गई थीं।सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों की ठगी का आरोप है और फिलहाल वह जेल में है। ठगी मामले की जांच चल रही है। जांच के दौरान ही सुकेश ने पूछताछ के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों के गिफ्ट देने का खुलासा किया था। इस खबर के तुरंत बाद ही जैकलीन और सुकेश की क्लोज तस्वीरें वायरल हो गई।

जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश के साथ प्राइवेट तस्वीरें  वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट करते हुए लिखा था, ‘यह देश ने और इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा बहुत सारा और असीमित प्यार दिया है। इसमें मीडिया से मेरे फ्रेंड्स शामिल हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मौजूदा वक्त में एक बहुत बुरे वक्त से मैं गुजर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही इससे बाहर निकलते हुए देखेंगे। मेरी अपने मीडिया फ्रेंड्स से ये रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवेसी का खयाल रखें।’बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस फिल्मों के अलावा ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ प्राइवेट फोटोज लीक होने पर काफी सुर्खियों में रही थीं। एक्ट्रेस की जबसे तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, तब से मीडिया से दूरी बनाए हुए थीं।