सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज, प्रतीक बब्बर और छाया कदम भी कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड करने जा रहे हैं।
जैकलीन ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। उन्होंने कहा कि वो कांस में साउथ ईस्ट एशिया को ग्लोबली प्रेजेंट करने के लिए एक्साइटेड हैं।
2015 में अटैंड कर चुकी हैं कांस
इससे पहले भी जैकलीन ने 2015 में कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड किया था, तब उन्हें क्वीन ऑफ मलेशिया ने इनवाइट किया था। वहां उन्होंने प्राइवेट याट पर मशहूर मॉडल नाओमी कैंपबेल की 45वीं बर्थडे पार्टी भी अटैंड की थी।
जैकलीन ने साल 2015 में पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड किया था।
‘मंथन’ के प्रीमियर में पहुंचेंगे प्रतीक बब्बर
जैकलीन के अलावा इस साल प्रतीक बब्बर भी कांस में नजर आएंगे। प्रतीक वहां अपनी मां दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मंथन’ का प्रीमियर अटैंड करेंगे। प्रतीक भी गुरुवार को कांस रवाना हो चुके हैं।
इस प्रीमियर में प्रतीक के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी शामिल होंगे। वो 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंथन’ का हिस्सा थे। यह फिल्म इस साल कांस क्लासिक सिलेक्शन कैटेगरी में सिलेक्ट हुई है।
प्रतीक गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना हुए। वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।
कांस में इस साल फिल्म ‘मंथन’ का प्रीमियर होगा। फिल्म में स्मिता पाटिल के अलावा नसीरुद्दीन शाह और गिरीश कर्नाड जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।
‘ऑल वी इमैजिन इज लाइट’ का हिस्सा हैं छाया
वहीं एक्ट्रेस छाया कदम इस साल पाम डी’ओर कैटेगरी में देश से नॉमिनेट हुई पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन इज लाइट’ का हिस्सा हैं। वो वहां अपनी फिल्म को सपोर्ट करने पहुंची हैं।
छाया हाल ही में रिलीज हुई ‘लापता लेड़ीज’ में मंजू माई के रोल में नजर आई हैं।