सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करेंगे। ढोल रात और हल्दी सेरेमनी के साथ शादी से पहले के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। कपल अपनी शादी की लोकेशन पर पहुंच गया है और मेहमान भी वहां आना शुरू हो गए हैं। खबरों की मानें तो जैकी ने रकुल के लिए एक खास म्यूजिकल सरप्राइज प्लान किया है।

शादी को यादगार बनाने के लिए इमोशल गिफ्ट देना चाहते हैं जैकी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स गोवा पहुंच गए हैं। इनमें से वरुण धवन, नताशा दलाल, रितेश देशमुख, ईशा देओल और रकुल की खास दोस्त प्रज्ञा जायसवाल के नाम शामिल हैं। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक जैकी एक इमोशनल सॉन्ग के साथ रकुल को सरप्राइज करने वाले हैं। ये सॉन्ग दोनों की लव स्टोरी बताएगा।

सूत्रों ने बताया कि जैकी ने रकुल के लिए इस लव सॉन्ग को खास बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है। ये सॉन्ग सेलिब्रेशन का अहम हिस्सा होगा। जैकी, रकुल को कुछ अनोखा और ना भूलने वाला उपहार देना चाहते थे। इस सॉन्ग के जरिए जैकी और रकुल की लव-स्टोरी बयां होगी।

इस सॉन्ग का टाइटल है- बिन तेरे। गाने को मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

रकुल-जैकी की आईटीसी ग्रैंड होटल में होगी शादी

रकुल और जैकी ने विदेशी जगहों को छोड़कर भारत के गोवा में ही शादी करने का फैसला लिया है। साउथ गोवा में लोकेटेड आईटीसी ग्रैंड होटल में कपल शादी रचाएगा। ये आलीशान होटल समुद्र तट पर मौजूद है। इस शादी में कपल के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे।

2 सालों से रिलेशनशिप में हैं रकुल और जैकी

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

प्राइवेट सेरेमनी में होगी नो फोन पॉलिसी

कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की तैयारी में हैं। ऐसे में शादी में नो फोन पॉलिसी होगी। शादी की कोई तस्वीर लीक न हो, इसलिए शादी में आए गेस्ट अपने पास फोन नहीं रख पाएंगे।