सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऐसा माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के बढ़ते स्टारडम के आगे राजेश खन्ना की चमक फीकी पड़ने लगी थी। नतीजतन वे बिग बी से बहुत ज्यादा जलने लगे थे। करियर के डाउनफॉल को संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया था। इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा। शादी के चंद सालों के बाद पत्नी डिंपल कपाड़िया और उनके बीच दूरी आ गई थी।
राजेश खन्ना ने एक पुराने इंटरव्यू में डाउनफॉल और पर्सनल लाइफ पर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे अभी भी वह पल याद है जब मुझे पहली बार सुपर-सफलता के बारे में पता चला। यह आपको पूरी तरह से परेशान कर देता है जैसे कि आप इंसान नहीं हैं।’
‘मैं बिग बी के जैसे अपने फेलियर को संभाल नहीं पाया’
राजेश खन्ना ने आगे कहा था, ‘यह बहुत सरप्राइज था कि फेलियर ने अमिताभ बच्चन को उतना इफेक्ट नहीं किया, जितना उसने मुझे किया था। इस फेलियर के बाद मुझे शराब की लत गई थी। मेरा मतलब है कि मैं कोई सुपर इंसान नहीं हूं। आप ईसा मसीह नहीं हैं और मैं महात्मा गांधी नहीं हूं।
एक के बाद एक लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। एक दिन मैं बहुत जोश में था। बारिश हो रही थी, घुप अंधेरा था। छत पर अकेले होने पर मैंने अपना नियंत्रण खो दिया और चिल्लाने लगा- परवरदिगार, हम गरीबों का इतना इंतिहान क्यों लेते हो। क्या हम तेरे वजूद को इंकार कर दे?’
राजेश खन्ना बोले थे- डिंपल को लगा कि मैं पागल हो गया हूं
राजेश खन्ना ने आगे कहा, ‘मैं फेलियर को बर्दाश्त नहीं कर सका क्योंकि मैं सक्सेस से बहुत प्रभावित था। जब डिंपल और मेरे स्टाफ ने मुझे चिल्लाते हुए सुना तो वे यह सोचकर दौड़े कि मैं पागल हो गया हूं।’
15 साल की उम्र में डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की थी
महज 15 साल की उम्र में डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के बाद वे दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने। हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं टिकी और बिना तलाक लिए दोनों अलग-अलग रहने लगे।
रिश्ते में मनमुटाव होने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना को सपोर्ट किया था क्योंकि वे अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले थे।