सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल में अत्याधुनिक प्लंबिंग लैब और गर्ल्स कॉमन रूम का लोकार्पण किया। यह लैब जग्वार फाउंडेशन द्वारा ‘दक्ष पहल’ के अंतर्गत स्थापित की गई है, जो विद्यार्थियों को इंडस्ट्री-रेडी प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
इस लैब में छात्रों को केवल पारंपरिक प्लंबिंग नहीं, बल्कि जल प्रबंधन, स्मार्ट फिटिंग्स, सेनेटरी टेक्नोलॉजी और ग्राहक सेवा जैसी आधुनिक तकनीकों से भी रूबरू कराया जाएगा। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस प्रयोगशाला से न सिर्फ प्लंबिंग के छात्र, बल्कि फिटर, टर्नर और मशीनिस्ट जैसे व्यवसायों से जुड़े छात्र भी व्यावहारिक लाभ ले सकेंगे।
लैब के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंत्री टेटवाल ने कहा कि यह पहल प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उद्योग की मांग के बीच सेतु का कार्य करेगी। उन्होंने इसे युवाओं की आत्मनिर्भरता की कार्यशाला बताया। मंत्री ने दिव्यांग छात्राओं से भी आत्मीय संवाद किया।
उन्होंने बेटियों को समाज की शक्ति बताते हुए उन्हें सशक्त बनने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक टेटवाल ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि संस्थान में उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बेटियों से सीधे संपर्क के लिए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। इस अवसर पर छात्राएं अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं और मंत्री के साथ फोटो खिंचवाए।
#आईटीआई, #प्लंबिंगलैब, #गर्ल्सरूम, #लोकार्पण, #शिक्षा, #कौशलविकास, #मंत्रीउद्घाटन