भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां सक्रिय रहें। सावधानी का पहला मतलब है कि टेस्ट करवाएं, लोगों को टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें।मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने जरुरी  ‎निर्देश ‎दिए ‎कि कोरोना पाजिटिव आने के बाद आस-पास के लोगों को सतर्क करें। मास्क लगाएं, इससे 90 प्रतिशत आशंका कम हो जाती है कि हम संक्रमित होंगे।

इसलिए मास्क जरूर जाएंगे। कंटेनमेंट एरिया ना बनाएं, घर को कंटेनमेंट कर दें। सीएम ने कहा लगभग सभी लोगों को पहला डोज लग चुका है, दूसरा डोज लगाना बहुत जरूरी है। आज कोविड वैक्सीन को लेकर महाअभियान है, आगे भी इस‍के लिए तारीख तय करेंगे। आपने दोनों डोज लगवाएं है तो इस बात की आशंका कम रहती है कि आपको कोरोना रहेगा, इसके साथ ही अगर कोरोना होगा भी तो गंभीर नहीं होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिसंबर में हमें वैक्सीन के दोनों डोज पूरे करने हैं।

उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां और अधिकारी अपने-अपने शहरों में आक्सीजन प्लांट और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखें। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अभी से तैयारी करें, अगर देश में ओमिक्रोन वैरिएंट आता है तो इसके लिए पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेंड करेंगे। सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आक्सीजन प्लांट का जायजा लेने के साथ, आक्सीजन लाइन, आक्सीजन की शुद्धता और लाइन में कोई लीकेज तो नहीं है यह देखें।