ओलिंपिक से भारत के लिए आज अच्छी खबर आई है। पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद कोई मेडल जीता है। टीम ने बेल्जियम को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसका पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड के लिए भी एक सुखद तस्वीर ओलिंपिक से सामने आई है। इजरायल की आर्टिस्टिक स्विमर्स ने माधुरी दीक्षित के सॉन्ग ‘आ जा नच ले’ पर परफॉर्म किया है। टोक्यो में इजरायली स्विमर्स इडेन ब्लेचर और शैली बॉबरिस्की डुएट टेक्निकल रूटीन के फाइनल इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड के दौरान कम्पीट कर रही थीं। इस दौरान दोनों ने माधुरी दीक्षित के सॉन्ग पर जबरदस्त तरीके से लयबद्ध तैराकी की। अब ये वीडियो वायरल हो गया है।