सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की फिराक में है। गुरुवार को इजराइली अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी एशिया में ईरान समर्थित विद्रोही गुटों के कमजोर पड़ने के बाद उसके परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए ये सही समय है। सैन्य अधिकारी सही मौके की तलाश में हैं।

IDF के अधिकारियों का मानना है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के कमजोर पड़ने और सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद ईरान अकेला पड़ गया है। ऐसे में वह अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकता है। साथ ही अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए परमाणु बम भी बना सकता है।

दूसरी तरफ इजराइली सेना सीरिया में लगातार एयर स्ट्राइक कर सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है।

सीरिया में इजराइली हमले में तबाह हुए एयरबेस की तस्वीर।
सीरिया में इजराइली हमले में तबाह हुए एयरबेस की तस्वीर।

इजराइली हमलों में सीरिया का 85% एयर डिफेंस तबाह सीरिया में असद सरकार के तख्तापलट के बाद से इजराइली हमले जारी हैं। इजराइल सीरिया के सैन्य ठिकानों और हथियारों को निशाना बना रहा है। अब तक इजराइल के हमलों में 85% से ज्यादा एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो चुका है।

हमलों में 107 एयर डिफेंस कॉम्पोनेंट्स और 47 रडार नष्ट कर दिए गए हैं। इससे पहले रविवार और सोमवार को इजराइल ने सीरियाई एयरबेस और हथियारो डिपो को निशाना बनाया था। इन हमलों में सैकड़ों मिसाइल, 27 लड़ाकू विमान और 24 हेलिकॉप्टर तबाह कर दिए थे।

इसके अलावा इजराइल ने सीरिया के लटाविया में नौसैनिक ठिकानों को भी निशाना बनाया था। इन हमलों में सीरिया के 15 नौसैनिक जहाज तबाह हो गए थे। इन हमलों के लिए इजराइल ने 1800 से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया था।

लटाविया में नौसैनिक अड्डे पर इजराइली हमले के बाद की तस्वीर।
लटाविया में नौसैनिक अड्डे पर इजराइली हमले के बाद की तस्वीर।

इजराइल का लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमला इजराइल ने शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के कई आतंकियों को निशाना बनाया। इजराइल ने आरोप लगाया कि ये आतंकी इजराइली नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे। इसके अलावा इजराइल और लेबनान के बीच हुए सीजफायर का उल्लंघन कर रहे थे।

दूसरी तरफ गाजा पट्टी में भी इजराइली हमले लगातार जारी हैं। इजराइल ने गुरुवार को दक्षिणी गाजा में हवाई हमले कर हमास के कई आतंकियों को निशाना बनाया। इजराइल के खुफिया अधिकारियों के मुताबिक ये आतंकी गाजा में मानवीय सहायता लेकर जाने वाले ट्रकों को हाईजैक करने की तलाश में थे।

सीरिया में विद्रोही लड़ाकों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के पिता और पूर्व राष्ट्रपति हाफिज अल-असद की कब्र जला दी है। ये कब्र सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके लटाकिया के करदाहा में थी। करदाहा असद परिवार का पैतृक गांव है।

#ईरान #इजराइल #परमाणुठिकाने #अंतरराष्ट्रीय