सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :इजराइल के सुरक्षा बलों ने आज तड़के सूरज निकलने से कुछ पहले गाजा पट्टी में आतंकी समूह हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर लोगों की नींद उड़ा दी। इस हमले में कम से कम 66 लोग मारे गए। यह जानकारी सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बासल ने दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह इजराइल ने अब तक का सबसे घातक हमला किया। बासल का दावा है कि हमलों में कम से कम पांच बच्चे भी मारे गए हैं। तमाम लोग मलबे में दबे हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उनके सुरक्षा बलों ने सिर्फ हमास नेताओं को निशाना बनाया है।

सीएनएन न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, इजराइल ने पहले अमेरिका को सूचना दी। इसके बाद उसके सुरक्षा बलों ने बम बरसाकर चुन-चुन कर हमास के पनाहगाह तबाह किए। इजराइल ने इस हमले की भनक किसी को भी नहीं लगने दी। इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि हमने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के दूसरी पंक्ति के सैन्य कमांडरों, नेतृत्व अधिकारियों और उनके बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। जब तक जरूरत समझी जाएगी तब तक हमले जारी रहेंगे। अब यह जंग थल, जल और नभ तक सीमित नहीं रहेगी। हमास के आतंकवादियों को छठी का दूध दिलाया जाएगा।

इजराइल के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी सैन्य मुख्यालय में इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ और शिन बेट प्रमुख कर रहे हैं। इन हमलों पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इजराइल ने अपने ताजा इरादे से ट्रंप प्रशासन को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व के सभी आतंकवादी संगठनों और ईरान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। वो जो कहते हैं उसे पूरा करने से नहीं डरते।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज का कहना है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार ही नहीं किया, बल्कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। इसलिए यह हमला करना पड़ा। और अब यह लड़ाई जारी रहेगी। हमास के अधिकारी बासम नैम ने कहा कि हमलों में उनके 34 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने इजराइल पर संघर्ष विराम समझौते को एकतरफा तोड़ने का आरोप लगाया है। हमास ने एक अलग बयान में कहा कि अब गाजा में बंधकों की जान का खतरा पैदा हो गया है।

इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट ने मंगलवार सुबह कहा कि गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले जारी रहेंगे। रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि रात को हम गाजा की लड़ाई में फिर कूद गए। गाजा में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बमबारी हो रही है। तमाम घर जमींदोज हो गए हैं। सैकड़ों लोग मलबे के दबे हुए हैं। 70 से अधिक घायलों को नासेर अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल पहुंचाया गया है।\

#इजराइल #गाजा #हमास #युद्ध #हवाईहमला #मध्यपूर्व