सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान सुपर लीग के सोमवार को कराची में खेले गए फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। इस्लामाबाद यूनाइटेड के जीत के हीरो इमाद वसीम और मार्टिन गुप्टिल रहे।

वसीम के पांच विकेटों की बदौलत इस्लामाबाद ने मुल्तान को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। जबकि मार्टिन गुप्टिल के हाफ सेंचुरी की बदौलत इस्लामाबाद ने अंतिम गेंद पर दो विकेट शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया।

इस्लामाबाद यूनाइटेड सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम बनी

इस्लामाबाद यूनाइटेड की सबसे ज्यादा तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम है। इससे पहले इस्लामाबाद ने 2016 और 2018 में खिताब अपने नाम किया था। 6 साल बाद एक बार फिर इस्लमाबाद ने ट्रॉफी अपने पक्ष में किया। इस्लामाबाद के अलावा लाहौर कलंडर्स की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है। वहीं, 2021 में पहली बार PSL का खिताब जीतने के बाद से मुल्तान सुल्तांस को 2022, 2023 और अब 2024 में लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है।

इमाद वसीम ने लिए 5 विकेट

कराची के नेशनल स्टेडियम में PSLके खेले गए फाइनल में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मुलातन सुल्तांस ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक उस्मान खान ने 40 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का के दम पर 57 रन ठोके, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े। कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम 26 गेंदों में 26 रन रहे। इमाद वसीम ने सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि शादाब खान ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

आखिरी गेंद पर जीती इस्लामाबाद

160 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी इस्लामाबाद ने आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल की। इस्लामाबाद के लिए मार्टिन गुप्तिल ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं कोलिन मुनरो ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए। वहीं आजम खान ने 22 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 30 रन ठोके तो आखिरी में नसीम शाह ने 9 गेंदों में तेज 17 रन की पारी खेली। इमाद 19 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और मोहम्मद अली को हुनैन शाह ने चौका जड़ते हुए इस्लामाबाद को जीत दिला दी।