Ameesha patel Viral video: अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड वीडियोज को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लेटेस्ट वीडियो में वे बोल्डनेस को लेकर नहीं बल्कि अफेयर को लेकर चर्चाओं में है। अमीषा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिनमें वह पाक एक्टर इमरान अब्बास के साथ नजर आ रही हैं।
पाक एक्टर के फेवरेट सॉन्ग पर अमीषा का रोमांस
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अमीषा को इमरान अब्बास के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म क्रांति फिल्म के गाने ‘मोहब्बत ये नहीं तो क्या है’ गाने पर लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अमीषा को इमरान अब्बास की बाहों में झूमते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो शेयर करते हुए अमीषा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे सुपरस्टार दोस्त इमरान अब्बास के साथ पिछले हफ्ते बहरीन में मस्ती … मेरी और बॉबी देओल की फिल्म क्रांति का ये गाना मेरा और इमरान के फेवरेट गानों में से एक है।’
चार शादियों को लेकर चर्चा में आए थे इमरान अब्बास
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान अब्बास का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। इमरान अपनी कई को-एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। उनके अफेयर के चर्चे तो विवाद बन गए थे जब खुद एक्टर ने इसका विरोध किया था। दरअसल, इमरान ने सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने अफेयर्स को लेकर सफाई दी थी। उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, अलीजेह शाह, सबूर, ऊषना और अब उर्वा(पाक एक्ट्रेस) साल 2021 से ये मेरी चौथी शादी करवा रहे हो आप, क्या इन व्लॉगर्स के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने को लेकर कोई एक्शन ले सकते हैं?। खैर ये तो है पाक एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़े जाने की बात, लेकिन अगर अमीषा के साथ इस एक्टर की अफेयर की खबरें आती हैं तो शायद इंडियन फैन्स को ये नागवारा गुजरे।