सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। कई खिलाड़ियों की इंजरी के बाद वापसी, नए कप्तान और पुराने कप्तानों की विदाई से इस बार का सीजन इंटरेस्टिंग हो चला है। जिन पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरे रहेंगी। ऐसी ही 5 कहानियों के बारे में इस स्टोरी में हम जानेंगे।

पहली कहानी- ऋषभ पंत का बेहद खतरनाक कार एक्सीडेंट से उबरकर वापसी करना।

दूसरी कहानी- मुबई इंडियंस कैंप में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या की कैमिस्ट्री।

तीसरी कहानी- शुभमन गिल की लीडरशिप स्किल गुजरात को किस करवट ले जाएगी।

चौथी कहानी- एमएस धोनी कप्तानी छोड़ चुके हैं, क्या यह उनका आखिरी IPL होगा?

पांचवीं कहानी- क्या विराट कोहली 17 साल के इंतजार के बाद RCB को पहली बार IPL चैंपियन बना पाएंगे?

  1. पंत भीषण कार हादसे का शिकार हुए, जमकर खेले तो वर्ल्ड कप खेलेंगे

29 दिसंबर 2022 की रात जब ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ, तो हर क्रिकेट प्रेमी उनकी सलामती की दुआ कर रहा था। पंत ने 5 दिन तक जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ी और 5 जनवरी को होश में आए। एक इंटरव्यू में पंत ने खुद उस घटना को याद करते हुए कहा था कि पहली बार मुझे जिंदगी में लगा कि मेरा समय खत्म हो चुका है।

उस हादसे के बाद ऋषभ पंत IPL के जरिए क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में हर फैन की नजर उनके प्रदर्शन पर रहेगी। IPL के ठीक बाद इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी है। BCCI सचिव जय शाह ने कहा है कि अगर पंत ने IPL में विकेटकीपिंग और बैटिंग में अच्छा परफॉर्म किया तो वह वर्ल्ड कप प्लान में भी शामिल हो सकते हैं।

  1. रोहित की जगह पंड्या कप्तान बने, कैमिस्ट्री देखने लायक होगी

मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले सभी को चौंकाया और हार्दिक पंड्या को गुजरात से ट्रैड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इतना ही नहीं, उन्हें 5 बार टीम को ट्रॉफी जिता चुके कप्तान रोहित शर्मा की जगह कमान भी सौंप दी। पंड्या भी कम नहीं, उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को 2022 में चैंपियन बनाया और 2023 में रनर-अप बनवाया।

रोहित मुंबई की कप्तानी भले न कर रहे हो लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में वह ही भारत की कमान संभालेंगे। जहां पंड्या उप कप्तान होंगे और बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे। यानी IPL में हार्दिक को रोहित की जरूरत है तो वर्ल्ड कप में रोहित को पंड्या की जरूरत रहेगी। इसलिए जरूरी है कि दोनों कैमिस्ट्री बनाएं और इसे आगे भी जारी रखें।