आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL 2024 में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की छूट होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सैयद मुश्ताक अली में इसे आजमाने के बाद IPL 2024 में इसे लागू करने का फैसला किया है। क्रिक इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2024 में कोई भी गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकेगा। अगर गेंदबाज एक ओवर में तीन बाउंसर फेंकता है तो तीसरी बाउंसर को नो बॉल करार दिया जाएगा।

जयदेव उनादकट ने इसे तेज गेंदबाजों के लिए बताया बड़ा हथियार

इंटरनेशनल गेंदबाज जयदेव उनादकट ने क्रिकइफों से बातचीत में कहा, ‘एक ओवर में दो बाउंसर से तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होगा। मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जो गेंदबाज को बल्लेबाजों पर अतिरिक्त फायदा देता है। यह एक बहुत बड़ा प्रभाव वाला एक बहुत छोटा बदलाव है और एक गेंदबाज के तौर पर उस नियम का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है।’

BCCI ने घरेलू टी -20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इसे आजमाने का किया था फैसला

BCCI ने जुलाई में हुई बैठक में घरेलू टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की छूट गेंदबाजों को देने का फैसला किया गया था। जिसके बाद 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसे अजमाया गया। पंजाब ने फाइनल में बड़ोदा को हराकर 2023-24 का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की थी।

पिछले सीजन में लागू किया गया था इम्पैक्ट प्लेयर का रूल

IPL 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया गया था। इस नियम के तहत टॉस के समय एक टीम को प्लेइंग इलेवन के अलावा चार खिलाड़ियों की लिस्ट भी देनी होती है। बाद में टीम उन चार प्लेयर्स में से किसी एक को अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग कर सकती है।

यदि कोई टीम अपनी शुरुआती प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है, तो वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केवल एक भारतीय को ही ला सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर रूल ने काफी हद तक ऑलराउंडर्स के खेल को कम कर दिया है।

मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में हो सकती है। इसका फाइनल मई अंत में होगा। हालांकि, BCCI ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। BCCI ने इस सीजन के लिए ऑफिशियल विंडो 22 मार्च से मई अंत तक तय की है। मंगलवार को दुबई में होने जा रहे मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को यह जानकारी दी गई है। हालांकि इस सीजन के आयोजन की फाइनल डेट आम चुनाव के हिसाब से तय होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।