सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत 1,049 रुपए की वृद्धि के साथ ₹74,093 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि पिछले शनिवार को सोना ₹73,044 पर था। वहीं, चांदी की कीमत ₹2,617 की बढ़त के साथ ₹88,917 प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले शनिवार को ₹86,100 पर थी।
इस साल मई में चांदी अपने ऑल टाइम हाई ₹94,280 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी, जबकि सोना इसी साल 21 मई को ₹74,222 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें:
- दिल्ली: 22 कैरेट सोना ₹69,010 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना ₹75,270 प्रति 10 ग्राम।
- मुंबई, कोलकाता, चेन्नई: 22 कैरेट सोना ₹68,860, 24 कैरेट सोना ₹75,120।
- भोपाल: 22 कैरेट सोना ₹68,910, 24 कैरेट सोना ₹75,170।
इस साल सोने में 10,741 रुपए की बढ़त:
सोने के दाम इस साल अब तक ₹10,741 की तेजी के साथ ₹63,352 से बढ़कर ₹74,093 प्रति 10 ग्राम हो चुके हैं। वहीं, चांदी ₹73,395 से बढ़कर ₹88,917 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
साल के अंत तक सोना ₹78,000 और चांदी ₹1 लाख तक पहुंचने की संभावना:
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने की कीमत ₹78,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है, वहीं चांदी की कीमत ₹1 लाख प्रति किलोग्राम तक जा सकती है।